वुशु चैंपियनशिप के दौरान फाइट करते खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO
नई दिल्ली। 21 साल के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मोहित शर्मा की वुशू चैम्पियनशिप के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पहले कहा जाता था कि दिल की बिमारी से बचना है तो व्यायाम करें और फिट रहे पर जिस तरह से खिलाड़ियों की मैदान पर मौत हो रही है उससे लोगों के बीच में डर बैठ गया है.
जानकारी के अनुसार यह मामला चंडीगढ़ का है, जहां तीन दिन पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप खेली जा रही थी। एक फाइट के दौरान 21 वर्षीय मोहित शर्मा को हार्ट अटैक आ गया. उन्हें तुरंत चंडीगढ़ में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऑर्गेनाइजर दीपक कुमार ने बताया कि मोहित पहला राउंड जीत चुके थे। दूसरे राउंड में भी वह आगे चल रहे थे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहे मैच के दौरान रिंग में उतरते ही तबीयत बिगड़ गई और मुंह के बल गिर गए। इस दौरान वहां मौजूद रेफरी ने उन्हें उठाने का प्रयास भी किया। इसके बाद रिंग से उसे नीचे लाया गया। मोहित की रिंग में ही मैच खेलते-खेलते मौत हो गई थी। मोहित शर्मा जयपुर में कालवाड़ स्थित विवेक पीजी कॉलेज का स्टूडेंट थे।