दुर्ग जिले के इन ईंट भट्ठों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, देखें VIDEO

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित कई ईंट भट्ठों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए ध्वस्त कर दिया है। मामला जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है। आजाद हिन्द Times को मिली जनकारी के अनुसार दुर्ग जिला प्रशासन ने 2 और 3 अप्रैल को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कचांदुर स्थित 4-5 ईंट भट्ठों को जेसीबी के माध्यम से जमींदोज कर दिया है। साथ ही इन ईंट भट्ठों के पास मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए आवासों को भी तोड़ दिया गया है। बताया जाता है कि सरकारी जमीन पर बने ईंट भट्ठों के संचालकों को तीन माह पहले नोटिस जारी की गई थी। इस पर संचालकों ने कोई जवान नहीं दिया। इसे देखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की जिससे ईंट भट्ठों संचालकों को भी काफी नुकसान हुआ है। अगर समय रहते प्रशासन के नोटिस का जवाब दे दिया जाता तो शायद इस प्रकार की कार्रवाई नहीं होती। वहीं संचालकों के अनुसार ग्राम पंचायत से एनओसी ली गई है। सरकारी जमीन पर बने ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की गई। साथ ही कुछ ऐसे ईंट भट्ठों संचालकों पर भी कार्रवाई की गई जिन्होंने पंचायत से एनओसी नहीं ली थी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, सरपंच सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।