चार साल बाद पकड़ा गया पत्नी की हत्यारा पति, एक की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, जामुल पुलिस की कार्रवाई
भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या कर चार साल से फरार आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव को नाले में पुलिया के नीचे फेंक दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक 4 साल पहले 26 मई 2019 को सुबह 5.30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि फौजी नगर गंगा इंजीनियरिंग के सामने स्थित पुलिया के नीचे नाला में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में पता चला की महिला की उम्र करीब 25-30 वर्ष है। उसके शरीर में चोट के निशान थे। शव को कम्बल में लपेट कर नाला में फेंक कर चला गया है। जामुल पुलिस ने तुरंत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ पर पता चला कि लाश रजनी देवांगन, निवासी शारदा पारा कैंप 2 थाना छावनी की है। जांच में पता चला कि महिला की हत्या उसके पति लोकेश्वर उर्फ लोकेश देवांगन ने अपने साथी सूरज देवांगन के साथ मिलकर की है। सह अभियुक्त सूरज देवांगन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मुख्य आरोपी मृतिका का पति लोकेश्वर उर्फ लोकश देवांगन फरार था। पुलिस को शुक्रवार शाम को पता चला कि आरोपी लोकश देवांगन को कैंप 2 शारदा पारा तालाब के पास देखा गया है। पुलिस की टीम ने तुरंत उसके घर की घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया।
विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.05.2019 के प्रातः 05.30 बजे जामुल थाना क्षेत्र फौजी नगर गंगा इंजीनियरिंग के सामने स्थित पुलिया के नीचे नाला में एक अज्ञात महिला की शव जिसकी उम्र करीबन 25-30 वर्ष की मिली थी। जिसे कोई अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर कम्बल में लपेट कर नाला के नीचे साक्ष्य छुपाने की नियत से फेक दिये थे । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 376/20219 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षक करने व आसपास के लोगो से पूछताछ पर पता चला कि उक्त शव मृतका रजनी देवांगन जो शारदा पारा केम्प 02 छावनी का होना पाया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में मामले के सह अभियुक्त सूरज देवांगन को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर जेल में निरूद्ध किया गया था। उक्त घटना में सन्लिप्त मुख्य आरोपी मृतिका के पति लोकेश्वर उर्फ लोकश देवांगन घटना दिनांक 26.05.2019 से फरार था जिसका घटना दिनांक से लगातर पता तलाश किया जा रहा था। हत्या जैसे गंभीर अपराध के फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक जिला-दुर्ग, संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर जिला-दुर्ग तथा प्रभात कुमार (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश प्राप्त होने पर मामले की फरार आरोपी की सरगरमी से पता तलाश की जा रही थी, पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मामले का मुख्य आरोपी लोकेश्वर उर्फ लोकश देवांगन केम्प 02 शारदा पारा तालाब के पास देखा गया है जो अपने घर जाने के फिराक में है। तब तत्काल जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक याकुब मेमन द्वारा सउनि कुलेश्वर चंद्राकर, आर. 1545 विकास सिंह, आर. 1210 राधे यादव को साथ लेकर घेराबंदी कर आरोपी लोकेश्वर उर्फ लोकेश देवांगन को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू तथा लोहे का वजनी पाईप बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जयूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम याकुब मेमन थाना प्रभारी जामुल, सहायक उप निरीक्षक, कुलेश्वर चंद्राकर आर. क्र 545 विकास सिंह, आर. क्र 1210 राधे यादव की भूमिका सराहनीय रही।
आरोपी- लोकेश्वर उर्फ लोकश देवांगन तिपा सुखनंदन देवांगन उम्र 41 साल साकिन शारदा पारा केम्प 02 साहू लकड़ी टाल के पास छावनी थाना छावनी