सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन नाबालिग सहित 23 महिलाएं छुड़ाए गए, 7 गिरफ्तार, देखें VIDEO
दिल्ली। पुलिस ने पहाड़गंज इलाके के 3 होटलों पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार फूड डिलीवरी की तर्ज पर इन्हें ऑन डिमांड होटलों तक पहुंचाया जाता था। पुलिस ने इनसे जबरन ये काम कराने वाले 7 लोग को गिरफ्तार किया हैं। तीन नाबालिगों और 10 नेपाली नागरिकों सहित 23 महिलाओं को बचाया गया है. आरोप है कि पश्चिम बंगाल, नेपाल और दिल्ली के अन्य स्थानों से लड़कियों को लाकर आरोपी उन्हें 1180 मेन बाजार, पहाड़गंज के एक मकान में रखते थे और बाद में उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए विभिन्न होटलों में भेजते थे।