DPS सहित 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली। दिल्ली में डीपीएस सहित 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल भेज धमकी दी गई है। कई स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। वहीं कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई है। पुलिस के अनुसार डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं।