बैडमिंटन स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाए प्रतिभा, जीते पुरस्कार

भिलाई। राजीव युवा मितान क्लब 1 & 2, वॉर्ड 68, सेक्टर 8 द्वारा दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 31 Dec और 1 Jan को करवाया गया। U - 13 yr, 16yr, 20yr और 20 से 40 yr, चार कैटेगरी में टूर्नामेंट हुआ और वार्ड के कुल 70-75 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए।
Under 13yr में मोहमद साहिल अंसारी प्रथम, आदर्श तिवारी द्वितीय रहे।
Under 16yr में आदित्य पांडे प्रथम, पुष्कर पांडे द्वितीय, Under 20 yr में अनमोल प्रधान प्रथम, स्वास्तिक मिश्रा द्वितीय, Age group 20-40 yr मेंस में सागर प्रथम, मोहमद आरिफ द्वितीय, Age group 20-40 yr विमेंस में लता पटेल प्रथम, उतारा मेश्राम द्वितीय रहे। विजयी प्रतिभागियों को विधायक प्रतिनिधि, MIC मेंबर सेक्टर 5 पार्षद एकांश बंछोर एव4 सौरभ दत्ता भिलाई नगर विधानसभा समन्वयक राजीव युव मितान क्लब द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेक्टर 8 पार्षद भगवती शर्मा, राजीव युवा मितान क्लब सदस्य डेनिस, मुकेश बाग, राजकुमार बाग, सोमेश कुमार आदि उपस्थित थे।