हुड़दंगियों और दंगाइयों से निपटने तैयार महिला पुलिस कमांडो
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक के.देवराजू के नेतृत्व में रक्षित केंद्र धमतरी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस कमांडो का रैपिड एक्शन फोर्स तैयार कर अभ्यास भी कराया गया गया। जिसकी टीम लीडर सूबेदार रेवती वर्मा को बनाया गया है। असमाजिक तत्वों एवं दंगा होने की स्थिति मे दंगाइयों से कैसे निपटना है उसका प्रदर्शन जिला पुलिस के महिला पुलिस कमांडो द्वारा अभ्यास कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू द्वारा महिला रैपिड एक्शन फोर्स टीम को कानून व्यवस्था एवं दंगाइयों, उपद्रवियों से निपटने के लिए टीप्स एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू , सूबेदार रेवती वर्मा, एएसआई.पुष्पा पांडेय एवं टीम उपस्थित थे।