चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में जले आस्था के ज्योत

हुडको कालीबाड़ी भिलाई
सेक्टर-6 कालीबाड़ी भिलाई
राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा में शामिल भक्तगण
दुर्ग। चैत्र नवरात्र शुरू हो गया है। दुर्ग जिले के मंदिराें में आस्था के ज्योत प्रज्जवलित की गई है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में जुटने लगी है। दुर्ग जिले के ग्राम निकुम, हाउिसंग बोर्ड कालाबाड़ी, सेक्टर-6 कालीबाड़ी, हुडको कालीबाड़ी में ज्योत प्रज्जविलत की गई है।