दुर्ग बस स्टैंड से आदतन बदमाश गिरफ्तार

दुर्ग बस स्टैंड से आदतन बदमाश गिरफ्तार

दुर्ग। कोतवाली पुलिस ने न्यू बस स्टैण्ड दुर्ग में आम लोगों को धारदार चाकू लहराकर डराने व धमकाने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश है और अलग-अलग थानों में कई मामले पहले से ही दर्ज है। 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी एस. एन. सिंह के नेतृत्व में अवैध कारोबार एवं गुण्डा तत्व के आरोपियों पर कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि न्यू बस स्टैण्ड दुर्ग में एक व्यक्ति चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुकद्दर अली उम्र 55 साल निवासी ईरानी डेरा केलाबाड़ी जिला दुर्ग का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू को जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में प्र. आर. हरीशचंद चौधरी, आरक्षक रविन्द्र सिंह, राधेश्याम चन्द्राकर एवं मिथलेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।