निर्वाचन कार्यो से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस बल डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकते हैं मतदान

28 अप्रैल से 1 मई एवं 4 से 6 मई 2024 तक किया जा सकता है मतदान

निर्वाचन कार्यो से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस बल डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकते हैं मतदान

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 7 मई को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-07 में मतदान सम्पन्न होना है। दुर्ग जिले के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर निर्वाचन कार्य से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने विधानसभावार सुविधा केन्द्र एवं अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाता हेतु पोस्टल वोटिंग सेन्टर बीआईटी कॉलेज दुर्ग के साईंस ब्लाक में स्थापित किया गया है। साथ ही समस्त विधानसभा (पुलिस बल) के लिए रक्षित केन्द्र दुर्ग में सुरक्षा हेतु ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भी सुविधा केन्द्र बनाया गया है।  मतदान करने की तिथि 28 अप्रैल से 01 मई 2024 को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक और 04 से 06 मई 2024 को प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है। उक्त तिथि पर अधिकारी-कर्मचारी स्थापित सुविधा केन्द्र/पोस्टल वोटिंग सेंटर पर उपस्थित होकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। 

मानस भवन दुर्ग, शास. पॉलिटेक्टिनिक कॉलेज दुर्ग एवं साइंस कॉलेज दुर्ग में किया जाएगा मतदान सामग्री वितरण

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मानस भवन दुर्ग, शास. पॉलिटेक्टिनिक कॉलेज दुर्ग एवं शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साइंस कॉलेज दुर्ग) में मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। तीनों स्थलों पर सामग्री वितरण के संपूर्ण प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 67 अहिवारा हेतु मतदान सामग्री का वितरण शास. पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग में किया जाएगा। उपर्युक्त स्थल हेतु आयुक्त नगर पालिका निगम रिसाली श्रीमती मोनिका वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन, 64 दुर्ग शहर, 68 साजा (आंशिक) व 69 बेमेतरा (आंशिक) हेतु मतदान सामग्री का वितरण मानस भवन में होगा, जिसके लिए आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग लोकेश चंद्राकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर व 66 वैशाली नगर हेतु मतदान सामग्री का वितरण शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साइंस कॉलेज दुर्ग) में होगा, जिसके लिए आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई देवेश ध्रुव (आईएएस) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

EVM अतिरिक्त बैलेट युनिटों का किया गया प्रथम रेण्डमाईजेशन

 लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के लिए विधानसभाओं में उपयोग होने वाले ई.व्ही.एम. मशीनों के अतिरिक्त बैलेट यूनिट का प्रथम रेंडमाइजेशन आज ऑब्जर्वर एस.बी. शेट्टेनवर (आईएएस) और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे एवं अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी, डिप्टी कलेक्टर लवकेश कुमार ध्रुव, ए.आर.ओ. श्री सोनल डेविड, श्री दीपक निकुंज, मुकेश रावटे, महेश गुप्ता सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।