किसान की एक गलती से ग्राम निकुम में लगी भीषण आग, जले कई खेत, सरपंच व ग्रामीणों ने सुझबुझ से बुझाई आग, बाल-बाल बचे ग्रामीण, देखें VIDEO

आजाद हिन्द टाइम्स का ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक किसान की लापरवाही की वजह से पूरा गांव आग की लपटों में घिर गया। खेत में पराली जलाने के कारण दुर्ग जिले के एक गांव में भीषण आग लग गई। सूचना देने के बाद फायर बिग्रेड भी मौके पर नहीं पहुंचा, लेकिर अंडा थाना के स्टाफ मौके पर पहुंचकर लोगों का हौसला बढ़ाते नजर आए। महिलाएं घर से गुंडी व बाल्टी में पानी लाकर आग में डालती रही।  इस प्रकार ग्रामीणों और सरपंच की सुजबुझ से आग पर काबू पाया गया। वहीं सरपंच भागवत राम पटेल द्वारा गांव के सभी किसानों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी अगर अपने खेत में पराली जलाता है तो उसके खिलाफ अपराध दर्ज करवाया जाएगा। मामला अंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले की ग्राम पंचायत निकुम के वार्ड 8-9 स्थित भाठापारा में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग ऐसे लगी थी कि पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल था। यह आग ग्राम पंचायत निकुम से लगा हुआ ग्राम गोड़ेला के एक किसान द्वारा अपने खेत में पराली जलाने से फैली। किसान की एक गलती से एक के बाद एक कई खेतों में आग लगते हुए धरमलाल साहू की नर्सरी तक पहुंच गई। जहां नीलगिरी का पड़े लगा हुआ है। स्थानीय संवाददाता ने डायल 112 और सरपंच भागवतराम पटेल ने सूचना मिलते ही इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग दुर्ग को दी। अग्निशमन विभाग घटना स्थल पर पहुंचने में असमर्थता जताने के बाद ग्रामीणों ने अपनी सुजबुझा से आग पर काबू पाया। महिलाएं अपने घरों से गुंडी में पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। वहीं सरपंच भागवत राम पटेल में भी अपने सुझबुझ का परिचय देते हुए नहर नाली को खुलवाया जिससे खेतों तक पानी पहुंच सके। इस प्रकार सभी के सुझबुझ से इस भयंकर आग पार समय रहते काबू पास लिया गया, नहीं तो पूरा आग जलकर खाक हो जाता।    

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये 

https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08