गैस सिलेंडर के गोदाम में लगी आग, 350 से ज्यादा सिलेंडर फटे, देखें VIDEO 

बरेली। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में गांव रजऊ परसपुर के बाहर स्थित गैस सिलेंडर के गोदाम में आग लगाने से करीब 350 से ज्यादा सिलेंडर फटे। आधा किलोमीटर दूर तक सिलेंडर के टुकड़े पड़े मिले हैं। सिलिंडर ट्रक में लदे थे। ट्रक के परखच्चे उड़ गए। आग पर काबू पा लिया गया है।