बर्थडे पार्टी में बुलाकर कपड़ा उतारवाया और पिलाई पेसाब, 10 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, थाना प्रभारी निलंबित, 4 आरोपी गिरफ्तार

बस्ती। उत्तर प्रदेश के के बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में निर्वस्त्र कर पिटाई किए जाने से आहत होकर किशोर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने एसएचओ दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन नाबालिग हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद किशोर ने फांसी लगा दी।

जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव में फंदे से लटक कर 10 वीं के छात्र ने जान दे दी। छात्र अपने ननिहाल में रह कर किसान इंटर कॉलेज मरहा कटया में पढ़ाई करता था। सोमवार को दिन में  11 बजे 15 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ननिहाल में मिला। आदित्य के मामा विजय ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की रात को उनके भांजे आदित्य को गांव में ही एक परिवार के लड़की के जन्मदिन पार्टी में मोबाइल पर फोन करके बुलाया गया था। वहां जाने पर चार-पांच लोगों ने मिल कर आदित्य को नंगा करके बुरी तरह लात-घुसा डंडे आदि से पिटाई की। उसे जबरन मलमूत्र भी पिलाया और घटना के समय आरोपितों ने इसका वीडियो बनाकर धमकी दिया था कि घर पर जाकर यह बात किसी को मत बताना नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा।

तुम कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहोगे। घर आकर छात्र ने अपने मामा से पिटाई व अपमानित करने की बात बताई। तो उसके मामा विजय ने भांजे को मारने-पीटने व अपमानित करने की घटना की सूचना 21 दिसंबर को भी कप्तानगंज पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने दो-तीन युवकों को हिरासछत में लेकर पूछताछ किया था बाद में उन्हें थाने से छोड़ दिया गया था। ननिहाल में ही गांव के एक सजातीय लड़की से प्रेम प्रसंग की भी बात बताई जा रही है। लड़की घर वालों ने इसको लेकर चेतावनी भी दी थी। विजय ने अपनी शिकायत में बताया है कि विनय, काजू, आकाश व सोनल ने मिलकर मारापीटा, मलमूत्र पिलाया व इसका वीडियो बना लिया था। इसी ग्लानि से आहत होकर उसने जान दे दी। घटना के बाद कुछ लोग कार्रवाई की मांग करते हुए आदित्य के शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों के आश्वासन पर वह लौट गए।