पुल उड़ाने लगाया गया था विस्फोटक, बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद

पुल उड़ाने लगाया गया था विस्फोटक, बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद

मणिपुर। असम राइफल्स इकाई और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में एक पुल के नीचे से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया किया गया है।