शानदार गीतों की प्रस्तुतियों से JMC आर्केस्ट्रा बैंड ने बांधा समां
भिलाई। स्टील क्लब सेक्टर -8 द्वारा वर्ष 2022 को अलविदा और नव वर्ष 2023 के शुभ आगमन के उपलक्ष्य में दिनांक 31/12/2022 को एक सुरमयी सांगीतिक संध्या का आयोजन किया गया। भिलाई की प्रख्यात सांगीतिक समूह जे. एम. सी . लाइव बैंड ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधा।|इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रमुख अनिर्बान दासगुप्ता (DIRECTOR IN-CHARGE), विशेष अतिथि के रूप में अंजनी कुमार, ई डी (डब्ल्यू), डॉ. अशोक कुमार पांडा, ई डी (एफ एंड ए), एम. एम. गद्रे, ई डी (पी एंड ए), ए के चक्रवर्ती, ई डी (एमएम), तपन सूत्रधर, कार्यकारी निदेशक (खान), डॉ. एम. रवींद्रनाथ, सीएमओ आई/सी (एमएंडएचएस), डॉ. पी. बिनायके, सीएमओ (एमएंडएचएस), एम.के. गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम), एस.वी. नंदनवार, मुख्य महाप्रबंधक (आइ ए ) एवं अन्य अधिकारी गण तथा अतिथियों ने उपस्थिति प्रदान कर सांगीतिक संध्या को गरिमामय बना दिया। मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सम्बोधन में नव वर्ष 2023 के नव आगमन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये स्टील क्लब सेक्टर -8 कार्य समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित तथा जे. एम. सी . लाइव बैंड ,भिलाई के कलाकारों के उत्कृष्टतम प्रस्तुति के लिये बधाई प्रदान की तथा सभी के लिये मंगलमय नव वर्ष की कामना की । सफल कार्यक्रम का आस्वादन अतिथि गण देर रात तक करते रहे। आयोजन का संयोजन स्टील क्लब कार्य समिति के सदस्य: समीर गुप्ता, अजय गजघाटे, संतोष पाटीदार, अरूप राय, सुनील सोनी , के श्रीनिवन राव द्वारा किया गया तथा सफल प्रस्तुति जे. एम. सी . लाइव बैंड ,भिलाई द्वारा बरुण चक्रवर्ती के निर्देशन तथा साई चक्रवर्ती के म्यूजिक अरेंजमेंट के माध्यम से अञ्चल की प्रख्यात गायिका श्रीमती गौतमी चक्रवर्ती, माइकल ,श्री राकेश शुक्ला , नीतेश कुमार ने गायन तथा संगतकार बी.डी.आमोश,श्री पार्थो चक्रवर्ती, गौतम श्रीवास, पराग, हुपेन्द्र, नवीन, धर्मेन्द्र एवं कार्यक्रम संचालन अञ्चल के ख्याति प्राप्त रंगकर्मी अवतार सिंह , सुश्री अलीवीरा खान तथा सांगीतिक कार्यक्रम का समन्वय सारथी चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्री प्रमोद केमे द्वारा से सैक्सोफोन वादन रहा।