पति व सास पर अपराध दर्ज
पति व सास पर अपराध दर्ज
उतई। घरेलू विवाद को लेकर आए दिन महीला से मारपीट करने वाले पति व सास के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 323, 54 व 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती नीरा साहू (32 साल) ने उतई थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वे रोजी मजदूरी का काम करती है। उनकी शादी वर्ष 2012 में बंजारी पारा उतई के रहने वाला तरुण साहू के साथ रीतिरिवाज के साथ हुई थी। 8 वर्ष एवं 4 वर्ष के दो पुत्र है। शादी के बाद से ही आये दिन घरेलु बात को लेकर मेरे पति एवं मेरी सास मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता हैं। मेरे पति मुझे शक करता है। 27 जून को मेरे पति घरेलु बात को लेकर लड़ाई झगड़ा कर मुझे घर से निकलजाओ बोल रहा था। तब मैं बोली की क्यो घर से निकलूंगी इसी बात पर मेरा पति तरुण साहू एवं सास ईश्वरी बाई साहू आवेश में आकर मुझे मां बहन की गाली गुप्तार करने लगा। जान से मारने की धमकी देकर मेरे पति हाथ मुक्का से मुझसे मारपीट किया हैं एवं मेरे बाल को पकड़कर जमीन में घसीट दिया। मेरे पति के मारपीट करने से मेरे सिर, दाहिने आंख, बांये गाल एवं दाहिने हाथ कि कलाई में चोट आकर दर्द हो रहा हैं । घटना को ससुर भरतलाल साहू,भारती साहू देखे सुने व बीच बचाव किये हैं।