रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर को दुर्ग जिला पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर पर सुपेला पुलिस का शिकंजा
दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार जारी है चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टर के विरुद्ध कार्यवाही एवं निवेशकों को रकम लौटाने की प्रक्रिया
भिलाई। मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की मंशा अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज , दुर्ग बी . एन मीणा व पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर चिटफंड कम्पनी के फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। जिसके तारतम्य में सनसाइन इन्फाबेल्ट कार्पोरेशन लिमिटेड शाखा नेहरू नगर भिलाई डायरेक्टरो द्वारा आम लोगो को लुभावने ऑफर देकर जमा रकम का अल्प अवधि में दो गुना , तीन गुना करने झांसा देकर रकम जमा कराया गया था । समयावधि पूर्ण होने पर ग्राहको द्वारा अपनी रकम आहरण करने कंपनी में जाने पर कंपनी के डायरेक्टरों द्वारा रकम वापस न कर धोखाधड़ी करने पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 560/ 2016 धारा 420,34,120बी, भादवि 3,4,5,6 ईनामी चिट एवं धनपरिचालन अधि. 1978, 10 छ.ग. के निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पूर्व में ही 06 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी । पुलिस अधीक्षक दुर्ग , डॉ . अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में माननीय सत्र न्यायालय दुर्ग से ज्ञापन प्राप्त कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय कोरबा से अनुमति लेकर *आरोपी संजीव सिंह पिता अमर सिंह बघेल उम्र 38 साल निवासी सिमराव थाना देहात कोतवाली जिला भिण्ड ( म.प्र . ) को* दिनांक 16.09.2022 को गिरफ्तार कर माननीय सत्र न्यायालय / विशेष न्यायाधीश दुर्ग में पेश कर रिमांड हासिल की गई है ।