बीएसपी के आवास में नेताजी का कब्जा, न्याय के लिए बच्चों संग दर-दर भटक रही महिला, देखें VIDEO
पीड़ित परिवार
निरंजन बिसई जिनपर आरोप लगाया गया
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बड़ा मामला सामने आया है। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के आवास में एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। पीड़ित महिला अपने दो बच्चों के साथ गुरुवार 27 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस लेकर मीडिया कर्मियों के समक्ष ये आरोप लगाई है।
अयप्पा नगर भिलाई निवासी श्रीमती एम. राजेश्वरी पति स्व. एम. निराकार ने बताया कि उनका पति एम. निराकार भिलाई इस्पात संयंत्र के WR MILL विभाग में SR.OPTV (R) के पद पर कार्यरत थे। दिनांक 2 जुलाई 2018 को मेरे पति का देहांत हो गया था। तत्पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारी हितलाभ योजना के तहत 30 सितंबर 2033 के लिए क्वाटर नं 3ए, सड़क-9, सेक्टर-7 भिलाई में (1M टाईप) आवास उपलब्ध करवाया गया था। पति के निधन के बाद रुपए की आवश्यकता होने पर महिला ने अपने परिचयत निरंजन बिसई से 90 हजार रुपए उधार ली थी। इस दौरान निरंजन बिसई द्वारा कोरे बॉन्ड पेपर में हस्ताक्षर कराया गया था। तत्पश्चात महिला अपने बच्चों को लेकर भाई के घर राउरकेला ओड़िशा चली गई थी। इस दौरान अपने परिचित के निरंजन बिसई को भिलाई वापस आने तक घर की देखरेख के लिए उक्त आवास को दी थी। श्रीमती एम. राजेश्वरी ने बताया कि भिलाई वापस आकर जब वे अपने घर गई तो उन्हें घुसने नहीं दिया गया। खाली बॉन्ड पेपर में हस्ताक्षर लेकर किरायानामा टाइप करवा दिया गया। निरंजन बिसई उक्त आवास में करीब 6 साल से कब्जा कर रखा है। कई बार निवेदन के बाद भी घर खाली नहीं कर रहा। आवास के लिए 8 हजार रुपए हर माह बीएसपी द्वारा काटा जा रहा है।
बीएसपी भी नहीं कर रही कार्रवाई
श्रीमती एम. राजेश्वरी का पुत्र भूमिश ने बताया विगत करीब 6 साल से निरंजन बिसई आवास पर कब्जा जमाए हुए है। शिकायत लेकर भिलाई नगर थाने गए तो वहां बताया गया कि ये बीएसपी का मामला है। हम कुछ नहीं कर सकते। उसके बाद एक माह पूर्व नगर सेवा विभाग के अधिकारी से भी लिखित में शिकायत की गई है, लेकिन वहां से भी कुछ कार्रवाई नहीं की गई। भूमिश ने बताया कि बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि समझौता कर लो। आवास के लिए 8 हजार रुपए हर माह बीएसपी द्वारा काटा जा रहा है। भूमिश ने बताया कि मां के नाम से आवास अलॉट होने के बाद भी बीएसपी के अधिकारी कब्जाधारी निरंजन बिसई के पक्ष में बात कर रहे हैं। भूमिश ने बताया कि कब्जाधारी निरंजन बिसई कांग्रेसी नेता है। इस कारण बीएसपी और पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से बच रही है। श्रीमती एम. राजेश्वरी ने बताया कि आवास में जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए लड़ाई झगड़ा की जाती है। कब्जाधारी का कहना है कि मेरा पहुंच ऊपर तक है इसलिए आवास को कोई खाली नहीं करा सकता। कहीं भी शिकायत कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।