नशीले इंजेक्शनों की तस्करी मामले में चार गिरफ्तार

नशीले इंजेक्शनों की तस्करी मामले में चार गिरफ्तार

गौरेला। गौरेला पुलिस और साइबर सेल जीपीएम ने अवैध नशीले इंजेक्शनों की तस्करी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से 20 नग ब्यूप्रेनोर्फिन और 20 नग एविल इंजेक्शन बरामद हुए। तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22(सी) और 29 के तहत केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार 26 मार्च 2025 की रात पुलिस टीम पुराना गौरेला के अंडर ब्रिज पर वाहन चेकिंग कर रही थी। टीम ने एक टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका। तलाशी में उनके पास से 20 नग ब्यूप्रेनोर्फिन और 20 नग एविल इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों को गिरफ्तार किया। जांच में इन नशीली दवाओं के सप्लायर मनेन्द्रगढ़ निवासी सलमान खान को भी पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में अतुल साहू, मनीष मसीह उर्फ मोनू, लक्ष्मण सारथी उर्फ करिया और सलमान खान हैं।

सभी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22(सी) और 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि सलमान खान 2021 में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। लक्ष्मण सारथी के खिलाफ चोरी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है। इस कार्रवाई में गौरेला थाना और साइबर सेल की टीम शामिल थी।