शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा अनावरण से गदगद हुए गोंडवाना समाज के लोग, मुख्यमंत्री ने की समाज की मांग पूरी

शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा अनावरण से गदगद हुए गोंडवाना समाज के लोग, मुख्यमंत्री ने की समाज की मांग पूरी

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग बस स्टैण्ड के पास गोंडवाना के अमर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया। ज्ञात हो कि समाज के विगत वर्ष के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री जी को केंद्रीय गोड़ महासभा द्वारा दुर्ग में शहीद वीर नारायण की प्रतिमा स्थापित करने यह विशेष मांग की गई थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समाज को भरोसा दिलाते हुए दुर्ग में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा की स्थापना हेतु 20 लाख रुपये घोषणा किया था। 

उक्त घोषणा के अनुरूप दुर्ग बस स्टैण्ड के पास शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित किया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिमा स्थल पर सर्वप्रथम बुढ़ादेव का पूजा अर्चना कर रिमोट कंट्रोल से प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के समय पूरा वातावरण बुढ़ादेव की जय, वीर नारायण सिंह अमर रहे के नारा से गूँज उठा। मुख्यमंत्री जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि 1857 की क्रांति में छत्तीसगढ़ पीछे नहीं था, वीर नारायण सिंह अग्रिम पँक्ति के वीर योद्धा थे। जिन्हें रायपुर के जय स्तंभ चौक में फाँसी अंग्रेजों द्वारा दी गई थी।  इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, केन्द्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष श्री एमडी ठाकुर, नीलकंठ मंडावी, विष्णुदेव ठाकुर, सीता राम ठाकुर, राजेश ठाकुर, कमलेश नेताम, पन्ना लाल नेताम, बसंत ठाकुर, राम दयाल, मोहन ठाकुर, गुहाराम, सन्तोष, राम सिंह, करण मनहरण, राजकुमार ठाकुर, मनबोध पूरन, श्रीमती भीषम, प्रभा नेताम, दुर्गा पडौती, कौशल, शारदा, राजेश्वरी, डॉ. यशेश्वरी धुव्र, नील कंठ मंडावी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।