गाड़ियों पर पेड़ गरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल, देखें VIDEO
कुल्लू। नव संवत के दिन हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को कुल्लू अस्पताल लाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू के मणिकर्ण में हुए हादसे पर गहरा शोक प्रकट कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मणिकर्ण गुरुद्वारा के ठीक सामने वाली सड़क के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी संचालक एक गाड़ी सवार और तीन पर्यटक जो मौके पर मौजूद थे उनकी मौत हो गई है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की जान गई है, जबकि कई घायल हुए हैं । राहत एवं बचाव कार्य जारी है ।
मृतकः-
1. रीना पुत्री हंस राजा जिला कुल्लु हि०प्र०, निवासी गांव व डाकघर मनीकरण,
2. बरशीणी पुत्री रमेंश विजय नगर बंगलूरू। एसबीएचसी, 23 मकान न.
3. समीर गुरंग। (नेपाली मूल)
4. 2 महिला और एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है
घायलों के नाम -
1. रमेश बाबू (53 वर्ष) पुत्र सुदर्शन निवासी मकान विजय नगर एसबीएचसी 23, बंगलूरू
2. पल्लवी रमेंश पत्नी रमेंश बाबू निवासी मकान न. एसबीएचसी, 23. वर्ष। 49 विजय नगर बंगलूरू व उम्र
3. भार्गव पुत्र रमेंश बाबू निवासी मकान नविजय नगर बंगलूरू एसबीएचसी, 23।
4. विक्रम आचार्य पुत्र प्रवीर कुमार आचार्य निवासी मकान नपाथ केएल असम
5. टुम्पा आचार्य पत्री विक्रम आचार्य निवासी मकान नपाथ असम
6. पारावी पुत्री मधुसुदन निवासी सैक्टर, 14 मकान हिसार हरियाणा