ईंट भट्ठे की चिमनी ब्लास्ट, अब तक 9 की मौत

ईंट भट्ठे की चिमनी ब्लास्ट, अब तक 9 की मौत

मोतिहारी (एजेंसी)। बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्ठे की चिमनी में हुए ब्लास्ट में अब तक र्इंट भट्ठे के मालिक सहित 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 8 लोग रक्सौल के अस्पताल में भर्ती हैं। पहली चिमनी फुंकाई के बाद मजदूर आग लगने के बाद जश्न मना रहे थे, तभी अचानक धमाका हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों को भी इलाज के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चिमनी ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया है।
यह हादसा शुक्रवार शाम को रामगढ़वा थाना इलाके के नरीरगिर गांव में हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ। मलबे में दबे लोगों को निकालकर   अस्पताल पहुंचाया गया। रात में अंधेरा और कुहासा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। सुबह फिर से मलबे में दबे मजदूरों की तलाश की गई। मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित हुई है।
ईंट भट्ठे की चिमनी को जलाने के लिए आग लगाई गई थी। आग से धुआं चिमनी के ऊपर तक गया। ईंट भट्ठे के मालिक और मजदूर एक साथ बैठकर धुआं देख रहे थे। पहली चिमनी फुंकाई सही से हुई, इसका मिठाई बांटकर जश्न मना रहे थे। तभी अचानक चिमनी में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद चिमनी से ईंटे भर-भराकर गिर गई और मलबे में सभी दब गए। मरने वालों में ईंट भट्ठे का मालिक भी शामिल है।