तुर्किये में लोगों की जान बचा रहे भारत के रोमियो, जूली
नई दिल्ली (एजेंसी)। तुकिर्ये में आए भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालना अभी प्राथमिकता है और इस काम में मदद के लिए दुनिया के कई देशों ने तुर्किये को मदद भेजी है। भारत ने भी एनडीआरएफ की दो टीमों को तुर्किए रवाना किया है, जिनमें राहत और बचाव कार्य में एक्सपर्ट जवानों और मेडिकल स्टाफ के साथ ही चार डॉग्स भी तुर्किए भेजे गए हैं।
इन डॉग्स के नाम जूली, रोमियो, हनी और रैंबो हैं। स्पेशल तौर पर ट्रेंड लेब्राडोर ब्रीड के ये डॉग्स भूकंप प्रभावित तुर्किये में राहत और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। बता दें कि मंगलवार को एनडीआरएफ के 101 जवानों वाली दो टीमें तुर्किये रवाना हुईं थी। एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल अतुल करवाल ने बताया कि तुकिर्ये भेजी गई डॉग स्कवॉड और दोनों टीमें सभी तरह से ट्रेंड और सभी जरूरी उपकरणों से लैस है। एनडीआरएफ की टीमें तुर्किये की स्थानीय एजेंसियों के निर्देश पर राहत और बचाव अभियान चलाएंगे।
तुर्किये भेजी गई एनडीआरएफ की दोनों टीमों का नेतृत्व कमांडेंट गुरमिंदर सिंह कर रहे हैं और इन टीमों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सभी जरूरी सामान के साथ भेजे गए हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार इस मुश्किल वक्त में तुर्किए की हरसंभव मदद के लिए तैयार है।