खुलासा: हबीबुल के मोबाइल से खुले कई राज, आतंकी संगठनों के 100 से अधिक वीडियो मिले, पाकिस्तान जाने का था प्लान

खुलासा: हबीबुल के मोबाइल से खुले कई राज, आतंकी संगठनों के 100 से अधिक वीडियो मिले, पाकिस्तान जाने का था प्लान

कानपुर(एजेंसी)। 12 अगस्त को एटीएस ने सहारनपुर से आतंकी नदीम को गिरफ्तार किया था। उससे मिले इनपुट के आधार पर फतेहपुर निवासी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला की गिरफ्तारी की थी। एटीएस ने रविवार को उसे जेल भेजा था। मंगलवार को एटीएस ने कोर्ट में अर्जी देकर हबीबुल की कस्टडी रिमांड मांगी।  कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करने के बाद 12 दिन की रिमांड मंजूर कर दी है। बुधवार से एटीएस को रिमांड पर लेगी। उधर एटीएस ने हबीबुल के पास बरामद मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा था। गुरुवार तक उसकी रिपोर्ट आने की संभावना है। संभावना है कि उससे कई अहम बड़े खुलासे हो सकते हैं।

जैश से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम के मोबाइल से आतंक संबंधी 100 से अधिक वीडियो मिले हैं। अधिकतर वीडियो अलकायदा व आईएसआईएस आतंकी संगठन के हैं। इन संगठनों के सरगना व अन्य प्रमुख आतंकियों के भड़काऊ व नफरती भाषणों के हैं। एटीएस ने इन सभी वीडियो को इकट्ठा कर साक्ष्य के तौर पर केस की विवेचना में शामिल किया है। हबीबुल इन वीडियो को अपने करीबियों को भेजकर उनको भी आतंक की दुनिया में धकेलने की कोशिश में जुटा था। एटीएस को हबीबुल के पास एक मोबाइल और उसी की आईडी पर लिया गया सिम मिला था। चूंकि वह वर्चुअल आईडी इस्तेमाल करता था, इसलिए उसको यकीन था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा। एटीएस ने जब मोबाइल खंगाला तो उसमें सौ से अधिक वीडियो मिले। इसमें ओसामा बिन लादेन समेत अन्य मोस्ट वांटेड आतंकियों के वीडिया हैं। भारत में हुए आतंकी हमलों से संबंधित भी तमाम वीडियो उसके पास मिले। इसमें मुंबई हमले के वीडियो भी शामिल हैं। यहां तक कि कब कहां और कौन सा आतंकी हमला हुआ है, इसका ब्योरा भी उसके पास से मिला।
वहीं जिस टेलीग्राम ग्रुप से वह जुड़ा हुआ था उसमें भी इस तरह के वीडियो साझा किए जाते थे। बाकायदा आदेशित किया जाता था कि वह इन वीडियो अपने लोगों में शेयर करें। उनको अपने साथ जोड़ें।  हबीबुल के अनुसार पाकिस्तानी हैंडलर उसको ट्रेनिंग के लिए बुला रहा था। उसके बाद वह लौटकर भारत में दहशगर्दी फैलाता। एटीएस की जांच में पता चला कि हबीबुल के पास पासपोर्ट नहीं है।
हैंडलर ने उससे कश्मीर के रास्ते बार्डर क्रॉस कर आने की बात कही थी। जब वह वहां जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता तो वही हैंडलर आगे के लिए गाइड करता। आपको बता दें कि जैश से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम बुधवार से 12 दिनों तक एटीएस की कस्टडी रिमांड पर रहेगा। मंगलवार को कोर्ट ने एटीएस की रिमांड अर्जी मंजूर की। एटीएस इस दौरान उससे पूछताछ कर राज उगलवाएगी। यह भी सामने आया कि कश्मीर समेत कई राज्यों में हबीबुल का कनेक्शन रहा है। एटीएस इस नेटवर्क को गहनता से छानबीन करेगी।