पुरानी रंजिश के चलते दुर्ग में की गई थी निगरानी बदमाश की हत्या, गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश के चलते दुर्ग में की गई थी निगरानी बदमाश की हत्या, गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

मृतक अवतार मरकाम

भिलाई। पुरानी रंजिश के चलते दुर्ग में निगरानी बदमाश अवतार मरकाम की हत्या की गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे सहित 4 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी सुखनंदन राठौर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 मार्च की रात दुर्ग बाईपास रोड स्थित इंदर ढाबा में पार्टी के दौरान मोहन नगर थाने के निगरानी बदमाश औतार मरकाम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो परिजनों ने बताया कि सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने अवतार मरकाम को फोन किया था और दुर्ग बाईपास रोड स्थित इंदर ढाबा बुलाया था। वहां सोना ने अपने साथी दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, मशान, होरीलाल पटेल उर्फ बाती के साथ मिलकर अवतार मरकाम को मौत के घाट उतार दिया। उन लोगों ने उसके गाल, कान, सीने में धारदार चाकू से हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की गठित विशेष टीम वारदात के चश्मदीद गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ की। उसके बताए अनुसार पुलिस ने आकाश मजूमदार उर्फ सोना को आदित्य नगर दुर्ग हिरासत में लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में अवतार और मुकेश के साथ मारपीट हुई थी। दीपक ठाकुर का अवतार के भाई के साथ विवाद होने पर अवतार ने दीपक का पैर तोड़ दिया था। इसके बाद होरीलाल का दीपक के साथ दोस्ती होने पर अवतार ने फिर होली में होरीलाल के साथ मारपीट किया। इन सभी बातों से अवतार से नाराज होकर पुरानी रंजिश रखते हुये उन सभी ने अवतार की हत्या की प्लानिंग की। उन्होंने कहा, अवतार को शराब पार्टी के लिए बुलाते हैं और वहीं उसकी हत्या कर देंगे। योजना के तहत 29 मार्च 2025 को दीपक ठाकुर ने सोना से अवतार को बुलाने के लिए कहा, क्योंकि सोना और अवतार की दोस्ती थी। सोना ने अवतार को इंदर ढाबा में बियर पीने के लिए बुलाया। जैसे ही अवतार वहां पहुंचा दीपक ठाकुर की गाडी के पास छिपकर खड़े मुकेश उर्फ चिरा, होरीलाल उर्फ बाती और अमन साहू उर्फ मसान ने अवतार के कान गला, और सीने में ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  1. आकाश मजूमदार उर्फ सोना पिता सनत मजूमदार (36 साल) निवासी प्रेम नगर, सिकोला भाठा दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 10 और आर्म्स एक्ट का 1 मामला सहित कुल 11 मामले दर्ज हैं।
  2. मुकेश चौहान उर्फ चिरा पिता हरेन्द्र चौहान (22 साल) निवासी हनोदा रोड, गैलेक्सी अटल आवास, थाना पद्यनाभपुर, दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 7, आबकारी एक्ट 1, एनडीपीएस एक्ट 1 और 2 आर्म्स एक्ट सहित कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं।
  3. अमन साहू उर्फ मशान साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू (25 साल) निवासी ब्लाक नं. 83, मकान नं. जी 4 बांबे आवास उरला दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 4, लूट का एक, चोरी एक और एक आर्म्स एक्ट सहित कुल 7 मामले दर्ज हैं।
  4. होरीलाल पटेल उर्फ बाती पिता बउवा पटेल (25 साल) निवासी आर्युवेदिक अस्पताल के पीछे सिकोला बस्ती, थाना मोहन नगर, दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 12 और एक जुआ एक्ट सहित कुल 13 मामले दर्ज हैं।