रुपए वसूली करते नकली किन्नरों को असली ने पकड़ा

रुपए वसूली करते नकली किन्नरों को असली ने पकड़ा

धमतरी। चार महिलाएं नकली किन्नर बनकर धमतरी शहर की एक दुकान से पैसे वसूल रही थीं, तो रायपुर का एक किन्नर उन सभी को पकड़ने के लिए दौड़ा। तीनों महिलाएं भाग गईं, लेकिन उनमें से एक को किन्नर ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान वह बेहोश हो गए और उनके शरीर से खून बहने लगा। इस घटना के बाद भारी भीड़ जमा हो गई. सक्ती पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल महिला को इलाज के लिए संजीवनी एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक धार्मिक त्योहार के मौके पर बेटेगन सोलेम रोड गांव की चार महिलाएं नकली किन्नर बनकर फार्म में आईं। यहां उन्होंने गौरवपत रोड पर फुटपाथी दुकानों पर जाकर अवैध रूप से धन उगाही की. पिछले दिनों रायपुर से किन्नरों की एक टीम धमतरी आई थी और रायपुर में रहने वाले किन्नरों से पैसे लेने की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने पैसों पर नजर रखने के लिए निगरानी अभियान चलाया. दुतानी दिवस के दिन किन्नरों ने चार नकली किन्नरों को एक दुकान में पैसे वसूलते हुए देखा और उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े.इस दौरान, हिजड़े की तीन झूठी पत्नियाँ भाग गईं, और एक को पकड़ लिया गया। जब रायपुर के किन्नरों ने उसकी पिटाई की तो उसने खुद को छुड़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद वह जमीन पर गिर गई. घटना के दौरान वह बेहोश हो गई। महिला के सिर में चोट लगने से खून बह रहा था। घटना को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई। कुछ चिकित्साकर्मियों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिया और संजीवनी एम्बुलेंस को फोन किया. सक्ती पुलिस और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंची. रायपुर से आई किन्नरों की टीम भी वहां पहुंच गई।

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com