निधन - विजय साव

निधन - विजय साव

भिलाई। शास्त्री नगर के प्रथम पार्षद, मगध तैलीय समाज के महासचिव और आजाद चौक के कॉपरेटी संचालक विजय साव (62 वर्ष) का 22 अक्टूबर की शाम निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 23 अक्टूबर सुबह 10 बजे निवास स्थान कैंप 1 से रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी।