श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के MBA के विद्यार्थी ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत

श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के MBA के विद्यार्थी ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों के लिए “सृजन सामाजिक संस्था” के तत्वावधान में सहभागी शिक्षण केंद्र (PRA) के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  किया गयाI  प्रमुख वक्ता श्री शरद श्रीवास्तव जी थे, श्री शरद जी पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में जमीनी स्तर से जुड़कर कार्य कर रहे है, श्री शरद जी छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न परियोजना जैसे:-बाल विकास,चलव गाँव की ओर United Nations Children's Fund (UNICEF) आदि संस्था में  DIRECTOR एवं MEMBER के रूप में कार्य कर चुके है , उनके इस कार्य के लिए शासन द्वारा उनको अनेक सम्मान से सम्मानित किया गया हैI
 शरद श्रीवास्तव जी ने पहले दिन (05/12/222) के कार्यशाला में विद्यार्थियों को ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी एवं ग्रामीण परिवेश के समस्याओं के लिए महिला स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, पर्यावरण स्वछता, साफ-सफाई, महिला साक्षरता, महिला उद्यमिता, विधिक जागरूकता, तकनीकी ज्ञान और महिला नवाचार आदि विषयों पर ROLE PLAY के माध्यम से जनकारी दिए और साथ ही बिमारियों के कारण एवं बचने के उपाय के बारे में जानकारी दिया इस कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को बीमारी से बचाने के उपाय को केवल कक्षा तक सीमित ना करके एक कदम और आगे बढ़कर दूसरे दिन (06/12/22) के कार्यशाला में  ग्रामीण परिवेश में जाकर देखकर सिखने का अवसर प्रदान करवाया जिसके तहत MBA के विद्यार्थियों ने ग्राम-कोपेडीह (अन्जोरा) में अनेक महिलाओं से मिलकर महिला स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, पर्यावरण स्वछता, साफ-सफाई, महिला साक्षरता, महिला उद्यमिता, विधिक जागरूकता, तकनीकी ज्ञान और महिला नवाचार आदि विषयों पर विधिवत सवांद करके सर्वे के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया साथ ही कोपेडीह स्थित  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित “वृन्दावन गोठान ” का क्षेत्र निरीक्षण किया और वंहा ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त किये “वृन्दावन गोठान ” के संचालक आशुतोष राजपूत जी वंहा के सचिव है जिन्होंने वृन्दावन गोठान  में चलने वाले समस्त कार्यों का विधिवत जानकारी दिया जिसमे प्रमुख रूप से वर्मी खाद, अजोला घास, गुलाल,चुड़ी रंग और एक ग्रामीण स्वल्पाहार (वृन्दावन होटल) में चिला-गुलगुल भजिया एवं चाय जैसे पारम्परिक नास्ता की भी व्यवस्था के बारे जानकारी दिया गया इस पुरे कार्यशाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के वाक्य “नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी “ चरितार्थ होता हुआ प्रतीत होता है.    
   उपर्युक्त कार्यशाला के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया आई पी मिश्रा जी, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, संस्था के Vice Chairman रूद्रांश मिश्रा, संस्था के Director डॉ. पी बी देशमुख जी, संस्था के उपप्राचार्या डॉ जसपाल बग्गा  ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शुभकामनाएँ दी है और विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा किए है. कार्यशाला के सफल आयोजन में विभाग के  प्राध्यापक श्रीमती विनीता राय सिंह ,श्रीमती प्रेरणा द्विवेदी, रविन्द्र मिश्रा एवं रुमित कुमार साहू का योगदान सराहनीय रहाI