आज मंदिर में प्रवेश करेंगे रामलला, आखिरी चरण में पहुंच गई हैं तैयारियां, जाने किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम

आज मंदिर में प्रवेश करेंगे रामलला, आखिरी चरण में पहुंच गई हैं तैयारियां, जाने किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम

नई दिल्ली. आयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इसकी तैयारियां अपने आखिरी चरण में पहुंच गई हैं. भगवान रामलला आज 17 जनवरी को अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे. राम लला की प्रतिमा को रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद गर्भगृह का शुद्धीकरण होगा. इसके अगले दिन यानी कल वह स्वयं के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मंदिर परिसर में यज्ञ और हवन चलता रहेगा. 18 जनवरी से मूर्ति अधिवास शुरू होगा. दोनों समय जलाधिवास होगा. साथ ही सुगंधि और गंधाधि वास भी होगा. 19 जनवरी को प्रात: फल अधिवास और शाम को धान्य अधिवास होगा.

किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम

-16 जनवरी को अनुष्‍ठान की शुरुआत, प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन से हुई

-17 जनवरी को श्रीराम लला की प्रतिमा का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण.

– 18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ. तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा.

-19 जनवरी को प्रातः धान्याधिवास औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा. राम मंदिर में यज्ञ अग्निकुंड की स्‍थापना की जाएगी.

-20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कार्यक्रम होगा. इस बीच गर्भ ग्रह को 81 कलश, अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा.

-21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा.

-22 जनवरी को रामलला के विग्रह की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा.