नशाखोरी और अपराध से लोगों को दूर रखने दुर्ग पुलिस का जनसंकर्प अभियान

नशाखोरी और अपराध से लोगों को दूर रखने दुर्ग पुलिस का जनसंकर्प अभियान

भिलाई. युवाओं को नशे से दूर रखने और सायबर ठगी से बचने पुलिस द्वारा मोहल्लों  में जाकर बैठक ली जा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड के लोग शामिल होकर अपराध व नशाखोरी से दूर रहने की शपथ भी ले रहे हैं. वीरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर दुर्ग जिला में नशा मुक्ति को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक झा और नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में छावनी थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के सुंदर नगर में बैठक की गई, जिसमें मोहल्ल की महिलाएं और पुरूष बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को नशाखोरी और अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी गई. साथ ही मोहल्लेवासियों की समस्याओं का समाधान भी जनसंपर्क के दौरान किया गया. साथ ही नशा बेचने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही गई. इस बैठक में थाना छावनी के निरीक्षक सोनल ग्वाला, उप निरीक्षक अजय सिंह व स्टाफ एवं सुंदर नगर के लोग उपस्थित थे.