पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक, आतंकवादी ठिकानों पर बरसाए गए गोले

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक, आतंकवादी ठिकानों पर बरसाए गए गोले

इस्लामाबाद. ईरान ने पाकिस्‍तान में आतंकी समूह के ठिकानों पर हमले का दावा किया है. बता दें कि यह एक एयर स्ट्राइक थी और इसे ब्‍लूचिस्‍तान के पंजगुर में किया गया. ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करते हुए बलूची आतंकवादी समूह जैश अल अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया. हमले के बाद ईरान की ओर से कहा गया कि उसने आंतकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर अटैक किया है. ईरान की सरकारी मीडिया ने जानकारी दी की ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा इराक और सीरिया में मिसाइलों से हमले के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गई है. ईरान का दावा है कि यह हमला उनकी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने पाकिस्तान में सुन्नी बलूच आतंकी समूह जैश अल-अदल पर मिसाइल और ड्रोन से किया है. आतंकवादी समूह ने पहले भी पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं. ईरानी मीडिया ने संक्षिप्त में जानकारी देते हुए कहा कि इन ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया. शुरू में पाकिस्‍तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन बाद में पाकिस्‍तान ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे. पाकिस्‍तान की ओर से कहा गया है कि इस घटना में दो बच्‍चों की जानें भी गई हैं.