अपरंपार है वीरभद्र की महिमा- संत श्री माता जी निकुम

तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ का पांचवां दिन

दुर्ग। वीरभद्र महायज्ञ का वृहद आयोजन तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम जिला दुर्ग में किया जा रहा है। 3 अप्रैल गुरुवार को आयोजन का चौथा दिन था। संत श्री माता जी ने कई उदाहरण देते हुए भक्तों को बताया कि वीरभद्र महाराज की महिमा अपरंपार है। उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। वीरभद्र महायज्ञ महायज्ञ में शामिल होने सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन आश्रम पहुंच रहे है। संत श्री माता जी के निर्देशन में भक्तों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सैकड़ों मंत्र जाप के साथ हवन कुंड में पूर्णाहुति दी।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08