पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पाने छोटे भाई ने ब्लेड से काटा बड़े भाई का प्राइवेट पार्ट
सक्ती। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर दो भाइयों में विवाद के बाद छोटे भाई ने पहले तो बड़े भाई को पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया और उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से बेरहमी से काट दिया। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद घयल बड़े भाई कुलदीप यादव (30 वर्ष) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने छोटे भाई सीमांत यादव (26 वर्ष) को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ASP गायत्री सिंह ने बताया कि दोनों भाई बाराद्वार रोड के रहने वाले हैं। उनका घर स्टेट बैंक के सामने है, जहां बड़ा भाई कुलदीप यादव, छोटा भाई सीमांत यादव और उनकी मां रहते हैं। दोनों भाइयों की शादी फिलहाल नहीं हुई है। इनके पिता रंजीत यादव की मौत 4 महीने पहले ही हुई है। वे शासकीय स्कूल में हेडमास्टर थे। छोटे भाई सीमांत को नशा करने की आदत है। उसे नशामुक्ति केंद्र भेजने की भी तैयारी घरवाले कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों और घरवालों से पूछताछ में पता चला है कि छोटी-मोटी बात को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
अनुकंपा नियुक्ति को लेकर ही दोनों भाईयों के बीच लड़ाई हुई। दोनों घर के बाहर स्टेट बैंक के सामने ही खड़े थे। वहां छोटे भाई सीमांत यादव ने सिर पर पत्थर से हमला कर कुलदीप को लहूलुहान कर दिया। फिर जेब में रखे ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी सीमांत यादव को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। वारदात के बाद वो बिलासपुर फरार हो गया था। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार किया और सक्ती लेकर आई है।