40 किमी का सफर होगा टोल फ्री, बदल जाएगा NHAI पर टोल कलेक्शन का सिस्टम
नई दिल्ली। देशभर के एक्सप्रेसवे पर वाहनों से सैटलाइट आधारित टोल (GNSS) वसूली प्रणाली लागू करने पर तेजी से काम हो रहा है। इस नए सिस्टम से कई फायदे मिलने वाली है।
NHAI अधिकारियों के मुताबिक GNSS टोल सिस्टम की शुरुआत केवल कमर्शियल गाड़ियों पर की जाएगी। पहले चरण में चार करोड़ से अधिक कमर्शियल गाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जबकि फिलहाल प्राइवेट गाड़ियां इस सिस्टम से बाहर रहेंगी। कमर्शियल वाहनों में आमतौर पर कंपनी द्वारा ऑनबोर्ड GNSS डिवाइस (IS 140) पहले से लगी होती है। जिन वाहनों में यह डिवाइस नहीं है, उनके लिए मार्केट में उपलब्ध विकल्पों से इसे लगवाया जा सकता है।
नए नियमों के तहत, देश के किसी भी टोल वाले हाइवे या एक्सप्रेसवे पर रोजाना 20 किमी की दूरी तक आने-जाने पर कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा, यानी 40 किमी का सफर टोल फ्री होगा। यदि कोई वाहन 21 किमी की दूरी तय करता है, तो उसे पूरे 21 किमी का टोल देना होगा।
बता दें कि जुलाई में सरकार ने कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों पर GNSS आधारित टोल सिस्टम का ट्रायल शुरू किया था। इसमें कर्नाटक के NH-275 (बेंगलुरु-मैसूर) और हरियाणा के NH-709 (पानीपत-हिसार) मार्गों पर इसका पायलट प्रोजेक्ट किया गया था। फिलहाल यह तय नहीं है कि नया नियम कब और कहां लागू होगा, लेकिन इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।