भयंकर तूफान में तब्दील हुआ चक्रवात ‘बिपरजॉय’, 125 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
नई दिल्ली (एजेंसी)। मंगलवार की रात 11.30 बजे गोवा के पास पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बना चक्रवात ‘बिपरजॉय’ अब भयंकर तूफान में तब्दील हो चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि ‘बिपरजॉय’ अब उत्तर की ओर बढ़ने लगा है और अगले 24 घंटों के दौरान इसके एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि आज सुबह चक्रवाती तूफान 13 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 66 डिग्री पूर्वी देशांतर पर मध्य अरब सागर में गोवा से करीब 900 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, जो कल 8 जून सुबह तक 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे और कल शाम यानी 8 जून की शाम तक उसकी स्पीड 125 से 135 किलोमीटर हो सकती है। मौसम विभाग की सुबह की बुलेटिन में कहा गया है, चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर पिछले 3 घंटों के दौरान व्यावहारिक रूप से स्थिर रहा और 7 जून, 2023 की सुबह 02.30 बजे के करीब लगभग 12.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 66.0 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा। इसका विस्तार गोवा से 900 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, मुंबई से 1,020 किमी दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 1,090 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची से 1380 किमी दक्षिण में है।