सावधान: ऐसी गलती नहीं करना, ओमान से छत्तीसगढ़ लौटी  दीपिका की दर्द भरी दस्ता सुने उन्हीं के जुबानी ...वहां 2 लाख में बेच दी जाती है महिलाएं, 50 अब भी फंसी है...   

भिलाई (सुवांकर रॉय)।  ये खबर उन लोगों के लिए है जो लाखों मनाही के बाद भी मुस्लिम कंट्री में भारत छोड़ नौकरी की तलाश में जातें है।  छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई में रहने वाली जोगी दीपिका भी अपना परिवार और देश छोड़ नौकरी करने पराया देश गई थी, लेकिन उनके साथ जो टॉर्चर हुआ शायद ही वे उसे कभी अपनी जेहन से निकाल पाए गई.  आपको बता दें की वर्तमान में ओमान में भारत के करीब 50 लोग फंसे हुए है, लेकिन उनकी किस्मत भिलाई की दीपिका जैसी नहीं है  की शिकायत करने के 7 दिन के भीतर अपना देश भारत की सर ज़मीं पर कदम रख सकें। वहां फंसे लोग भारत वापसी के लिए सालों से इंतज़ार कर रहें है क्योंकि कम से कम 1 वर्ष का वेटिंग रहता है. दीपिका गृह मंत्री विजय शर्मा और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को बताया कि हैद्राबाद के अब्दुल नमक युवक महिलाओं को नौकरी देने के बहाने बहार ले जाकर 2 लाख रुपए में बेच देतें है. जोगी दीपिका को ओमान में बंधक बनाये जाने के बाद उसे सकुशल भारत और भिलाई वापसी के पीछे भारत सरकार के आलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग जिला प्रशासन सहित चौथे स्तंभ मीडिया का भी विशेष योगदान रहा. जोगी दीपिका के सकुशल भिलाई वापसी पर आज़ाद हिन्द परिवार की और से  सभी का आभार ... इस खबर को शेयर जरूर करें ..

ओमान में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ की बेटी जोगी दीपिका आखिरकार आज अपने घर पहुंची. विधायक रिकेश सेन दीपिका को लेने स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और साथ लेकर भिलाई आए. बता दें कि भिलाई की रहने वाली दीपिका ओमान के मस्कट में हाउस मेड के रूप में काम कर रही थी. अनुबंध के तहत दो साल से पहले दीपिका अपने घर आना चाहती थी, लेकिन एजेंटो ने उन्हें बंधक बना लिया था। दीपिका ने एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर छत्तीसगढ़ और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए बंधक युवती को तत्काल सुरक्षित मुक्त कराया. वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने फोन पर महिला से जाना हाल-चाल और दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के निर्देश दिए. दीपिका को छत्तीसगढ़ लाने गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग पुलिस को भी निर्देश दिए थे. आखिरकार आज वह अपने घर पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले की निवासी जे. मुकेश ने पुलिस को आवेदन दिया कि उनकी पत्नी खुर्सीपार निवासी जोगी दीपिका नामक महिला को घरेलू काम दिलाने के बहाने हैदराबाद निवासी अब्दुल्ला नामक व्यक्ति ने ओमान देश की राजधानी मस्कट निवासी हाफिजा के घर गत वर्ष मई 2023 में भेजा था जहां जोगी दीपिका को बंधक बनाकर रखा गया था तथा दीपिका का पासपोर्ट , वीजा संबंधित सारे दस्तावेज़ भी रख लिए गए थे तथा उसे भारत वापस भेजने रकम की भी मांग की जा रही थी।

???? आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक ???? ???? 
https://chat.whatsapp.com/LJhmomKQBKK9H5bf1gagvP

https://whatsapp.com/channel/0029VaLSxbICcW4wbqt9820j