रानीबोदली कैंप में एकता दिवस पर जवानों और ग्रामीणों ने मिलकर खेला क्रिकेट-वॉलीबॉल, मनाई सरदार पटेल जयंती

बीजापुर। राष्ट्रीय एकता दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आदर्श कैंप रानीबोदली में विशेष आयोजन किया गया। सेनानी आईपीएस राजेश कुकरेजा, आईपीएस जितेंद्र यादव एसपी बीजापुर और एसडीओपी श्री अमन लखीसरानी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हुआ।

कैंप प्रभारी घनश्याम सिंह और सीसी दिमान सिंह राजौरिया ने ग्रामीणों और जवानों के साथ पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद क्रिकेट और वॉलीबॉल मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें गांव के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

हर खेल का टॉस कैंप प्रभारी घनश्याम सिंह ने कराया और विजेता टीमों को प्रोत्साहित करते हुए इनाम भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ाते हैं बल्कि जवानों और ग्रामीणों के बीच भरोसे और सहयोग का रिश्ता भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों को सम्मानपूर्वक अल्पाहार कराया गया। पूरे आयोजन में उत्साह और सौहार्द का माहौल रहा।
