निधन:श्रीमती रीता सरकार

निधन:श्रीमती रीता सरकार

भिलाई। सेक्टर 6 hscl कॉलोनी सड़क 87 क्वाटर 1B भिलाई निवासी रिटायर BSP कर्मचारी स्वर्गीय महिरलाल सरकार की धर्मपत्नी श्रीमती रीता सरकार (80 वर्ष) का 17 फरवरी के रात्रि 8 बजे निधन हो गया। सेक्टर 9 नेहरु चिकित्सालय में भर्ती कराकर इलाज करवाया जा रहा था। उनके बॉडी को सेक्टर 9 अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है।

उनके परिवार का एकमात्र 72 वर्षीय भाई तपन सरकार है और उनके जो भी परिचित या रिश्तेदार हैं, उनको देखने तक अस्पताल में नही आए। आज दिनांक 18 फरवरी को उनकी अंतिम यात्रा सेक्टर 9 हॉस्पिटल से रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी और मुक्तिधाम पहुंचकर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के सदस्यों द्वारा विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा । जो भी सज्जन अंतिम यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं सादर आमंत्रित है।