बालिका आश्रम में बड़ी लापरवाही, छिपकली मिला हुआ खाना खाने से एक बच्ची की मौत, 35 बच्चे बीमार, 9 आईसीयू में

बालिका आश्रम में बड़ी लापरवाही, छिपकली मिला हुआ खाना खाने से एक बच्ची की मौत, 35 बच्चे बीमार, 9 आईसीयू में

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें       

https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये 

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

बीजापुर।  माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में बड़ी लापरवाही सामने आई है। छिपकली मिला हुआ खाना खाने से 35 बच्चे बीमार पड़ गए थे। इसमें से एक बच्ची की मौत हो गई है। परिजनों ने ऐसे कर्मचारी, अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में परोसे जाने वाले खाने में छिपकली मिली थी, जिसके बाद 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे। इन्हीं में से एक छात्रा की अब मौत हो गई। वहीं अब भी 35 बच्चे बीमार है, जिसमें से 9 बच्चे आईसीयू में भर्ती बताएं जा रहे है। मृत छात्रा शिवानी तेलम को देर रात मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया था। बच्ची ने भैरमगढ़ में दम तोड़ा। वे मूलतः बीजापुर ब्लॉक के तूमनार की रहने वाली थी. वहीं बाकी बच्चे बीजापुर जिला अस्पताल के ICU में हैं एडमिट बताएं जा रहे है। परिजनों ने आरोप लगाए कि अधिक्षिका की लापरवाही से बच्चे की हुई मौत।