बीएसपी के ठेका श्रमिक चिंतित, क्या इस वर्ष प्लांट में नहीं कर पाएंगे पूजा अर्चना?

भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने आईआर विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंप की प्लांट में प्रवेश देने की मांग

बीएसपी के ठेका श्रमिक चिंतित, क्या इस वर्ष प्लांट में नहीं कर पाएंगे पूजा अर्चना?

भिलाई। इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा रविवार के दिन पडऩे के कारण भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर कार्य करने वाले ठेका श्रमिक चिंतित हैं। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि वह साल भर जिस कार्य स्थल पर कार्य करते हैं, वहां पूजा के लिए नहीं जा सकेंगे। ठेका श्रमिकों ने की परेशानियों से अवगत होते हुए भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आईआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।
 ज्ञात हो कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा से भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का भावनात्मक लगाव रहता है। पूजा के लिए कर्मचारी सप्ताह भर पहले से साफ सफाई रंग रोगन में लग जाते हैं। आपस में ही धन संचय कर बहुत ही विधि विधान और इस आस्था के साथ पूजा करते हैं कि वर्ष भर भगवान विश्वकर्मा की कृपा से हम संयंत्र में सुरक्षित कार्य करेंगे। हम भी सुरक्षित रहेंगे और हमारा संयंत्र भी सुरक्षित रहेगा। परंतु इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा के दिन रविवार होने के कारण उन्हें लग रहा है कि वह श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा से वंचित रह जाएंगे। इस कारण कई ठेका कर्मचारियों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के ठेका प्रकोष्ठ से संपर्क कर  रविवार के दिन अन्य दिनों की तरह सामान्य तरीके से ठेका श्रमिकों को संयंत्र के अंदर बाहर आने जाने की अनुमति दिलाने हेतु मांग किया जिस पर यूनियन के ठेका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी और सचिव संतोष सिंह ने आई आर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित को पत्र सौंप कर 17 सितंबर रविवार के दिन सामान्य दिनों की तरह सभी ठेका श्रमिकों के लिए संयंत्र में प्रवेश की अनुमति हेतु परिपत्र जारी करवाने की मांग की है जिससे सभी ठेका श्रमिक नियमित कर्मचारियों के साथ पूर्व वर्षों की भांति विश्वकर्मा भगवान की पूजा में शामिल होकर भगवान की पूजा कर सके।