बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, प्रार्थी पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचे भिलाई नगर थाना, तब जाकर हुई बाप-बेटे की गिरफ्तारी
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष ने मामले की शिकायत भिलाई नगर थाने में की। पुलिस ने जब कार्रवाई में ढील बरती तो दोनों युवक पेट्रोल लेकर थाने पहुंच गए। पीडि़तों ने कहा कि अगर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो वे थाने में ही आत्मदाह कर लेंगे। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामला दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी फरहान खान ने उसके साथ नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि राम सिंह चंदेल और उसके बेटे स्वेतान चंदेल ने भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 10 लाख रुपए ठगी की है। आरोपियों ने फरहान के साथ उसके दोस्त को भी ठगा है। दोनों शिकायतकर्ता भिलाई नगर थाने में पेट्रोल लेकर पहुंचे थे। पीडि़तों ने पुलिस से कहा कि बेरोजगारों के साथ ठगी हुई है, इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यदि तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो वे लोग थाना परिसर में ही आत्मदाह कर लेंगे। थाना प्रभारी राजेश साहू ने युवकों को समझाया और उनके हाथ से पेट्रोल की बॉटल ले ली। इसके बाद आनन-फानन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।