ईडी ब्रेकिंग: भिलाई और रायपुर में फिर ईडी का छापा, मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, आशीष वर्मा, विजय भाटिया सहित महादेव सट्टा से जुड़े 8 सटोरियों के घर टीम ने दी दबिश

ईडी ब्रेकिंग: भिलाई और रायपुर में फिर ईडी का छापा, मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, आशीष वर्मा, विजय भाटिया सहित महादेव सट्टा से जुड़े 8 सटोरियों के घर टीम ने दी दबिश

ईडी ब्रेकिंग: भिलाई और रायपुर में फिर ईडी का छापा, मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, आशीष वर्मा, विजय भाटिया सहित महादेव सट्टा से जुड़े 8 सटोरियों के घर टीम ने दी दबिश
रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर से दुर्ग-भिलाई तक सटोरियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई है। महादेव सट्टा एप से जुड़े लोग लोग तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सहित सत्ता पक्ष के करीबी माने जाने वालों लोगों के ठिकानों प ईडी ने दबिश दी है।
भिलाई के रवि उप्पल, रोहित उप्पल, बच्चा खान, सन्नी सतनाम, मोहम्मद सद्दाम सिद्दीकी समेत बुकी सतीश चंद्राकर और गौरव चंद्राकर के साथ युसूफ पोट्टी के ठिकानों पर दबिश दी गई। महादेव आॅनलाइन सट्टा एप के मुख्य संचालक रवि उप्पल और उसके भाई रोहित उप्पल के दुर्ग स्थित ठिकानों पर तड़के सुबह ईडी ने छापा मारा। इसके साथ ही आॅनलाईन सट्टे का मुख्य सरगना कबाड़ी यूसुफ पोट्टी के मौदहापारा स्थित ठिकानों पर भी टीम पहुंची। ईडी के 6 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं। यूसुफ पोट्टी के ठिकाने से अहम दस्तावेजों की पड़ताल की गई। यूसुफ पोट्टी कबाड़ी के साथ-साथ पिछले 3 सालों से ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहा था। इस दौरान यूसुफ कई संपत्ति खड़ी कर चुका था। हालांकि यूसुफ के ठिकानों से ईडी ने क्या बरामद किया इसकी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित निवास में दबिश दी गई है। घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी तड़के टीम पहुंची है। मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के भिलाई तीन और विजय भाटिया के नेहरू नगर ईस्ट स्थित मकान में सुबह से टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। मनीष बंछोर भिलाई स्टील प्लांट के कर्मी है, और सीएम के ओएसडी हैं। इनका घर भिलाई तीन में पुरानी भिलाई थाने के पीछे है। वहीं आशीष वर्मा का घर पदुम नगर में मुख्यमंत्री निवास के पास ही है। ये भी सीएम के ओएसडी हैं। विजय भाटिया का घर भिलाई नेहरू नगर ईस्ट में है। विजय फर्नीचर व्यवसायी हैं। सत्ता पक्ष के करीबी माने जाते हैं।