नौकरी चाहिए तो ये खबर आपके लिए है, विनायक जॉब कंसल्टेंट ने 32 हजार बेरोजगारों को दिलाई है नौकरी





रायपुर। अगर आप छत्तीसगढ़ सहित भारत में कहीं भी सबसे अच्छी नौकरी की खोज में है तो यह खबर आपके लिए है। आज आपको छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जॉब कंसलटेंसी एजेंसी के बारे में जानकारी देने जा रहें है।

हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के उभरता हुआ विनायक जॉब कंसल्टेंट के बारे में, जिसके संचालक है रितेश अग्रवाल। उन्होंने बताया कि उनके संस्था द्वारा अबतक करीब 32000 बेरोजगारों को अच्छी सैलरी वाली जॉब दिलाई गई है। संस्था का मुख्य कार्यालय होटल राधिका पैलेस मोहबा बाजार में स्थित है। वहीं ब्रांच ऑफिस भिलाई के सूर्या मॉल में है।

रितेश अग्रवाल ने कहा कि आज बहुत सी जॉब कंसल्टेंसी (जॉब देने वाली या काम ढूंढने में मदत करने वाली कंपनी) है जो बिना किसी धोखादड़ी के, सरकार और कंपनी के नियम कानून के अधीन रहकर भारत के किसी भी नागरिक को व्यक्ति की पढाई, कौशल के मुताबिक़ काम दिलाने में मदत करते है।

कई युवा है जो सरकारी नौकरी की तमन्ना लिए बेरोजगार घूम रहे हैं। सरकारी नौकरी सीमित है। ऐसे में युवाओं को प्राइवेट जॉब करते हुए सरकारी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए, जिससे बेरोजगारी कम हो।


