निश्चय दृढ़ हो तो सफलता निश्चित है -पनारिया
संकल्प शक्ति व दृश्यावलोकन की शक्ति दोनों का एक साथ प्रयोग करना ही मेडिटेशन की विधि है -ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा
दुर्ग। भारतीय परंपरा में जब एक दूसरे का अभिवादन करते हैं तो दोनों हाथ जोड़कर किया जाता है जिसका आशय है मैं अंदर और बाहर से आपको नमन करता हूं। यही बातें जब हम मेडिटेशन (ध्यान) करते हैं तो हमारे दो अंतरिक शक्ति एक विचार या संकल्प शक्ति दूसरा दृश्यावलोकन या विज्युलाइजेशन की शक्ति इन दोनों शक्तियों का एक साथ प्रयोग करने से सहज ही एकाग्रता की शक्ति में वृद्धि होने लगती है। किंतु इसके लिए कम से कम एक माह या अधिक से अधिक तीन माह नियमित करने से इसका लाभदायक परिणाम दिखाई देने लगता है। यह बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग में चल रहे समर कैंप के समापन सत्र के अवसर पर ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा ने विद्यार्थियों को बताया ।
आपने विचारों के चार प्रकार के विषय में विद्यार्थियों को बताया कि सभी के मन में पहला सकारात्मक दूसरा साधारण तीसरा व्यर्थ चौथा नकारात्मक इन विचारों की उत्पत्ति होती है तो जब हम प्रातः काल उठते हैं तो अपनी मन को यह विचार दें । मैं निडर हूं..., मैं खुश हूं..., मैं शांत स्वरूप ..., मैं शक्तिशाली ...., मेरे लिए यह पढ़ाई बहुत अच्छी ... । जब ऐसे विचार करते हैं तो जीवन में सकारात्मकता आने लगती है साथ ही आपने बताया कि किसी भी लक्ष्य को यदि प्राप्त करना है तो उसके लिए मन में संकल्प या विचार करें वह बुद्धि के द्वारा लक्ष्य का दृश्य देखे इसे लगातार तीन माह तक करें तो आप पाएंगे जिस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं वह मेरे समीप आ रहा है ।
इस श्रृंखला में आज विद्यार्थियों को अपने "संघर्ष से सफलता " के अनुभव बताने दुर्ग के साधारण हिंदी माध्यम स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर बिना कोचिंग के देश से श्रेष्ठ इंजिनियरिंग संस्थान आईआईटी में चयनित हो अमेरिका, इंग्लैण्ड, इसराइल, मलेशिया आदि स्थानों में कार्य करते हुए वर्तमान में आयरलैंड से अनिल पनारिया ने अपना अनुभव विद्यार्थियों को बताया कि "निश्चय दृढ़ हो तो सफलता निश्चित है" साथ ही आपने विद्यार्थियों को उनके प्रश्नों का जवाब दिया आज विद्यार्थियों के लिए भिन्न-भिन्न खेल का आयोजन डॉक्टर पंखुड़ी चतुर्वेदी व नमिता साहू के द्वारा किया गया जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें चित्रकला स्पर्धा में प्रथम समूह में प्रथम स्थान आध्या बोरेकर, द्वितीय स्थान छवि बोरेकर , तृतीय स्थान कृष्णा ठक्कर द्धितीय समूह में प्रथम स्थान कृष्णा शादिजा , द्वितीय स्थान नितिशा यादव , तृतीय स्थान श्रद्धा पांडे को प्राप्त हुआ । बैलून स्पर्धा में प्रथम स्थान युवराज व द्वितीय स्थान दिशा व प्रणव ने प्राप्त किया बकेट में बॉल डालने की स्पर्धा में प्रथम स्थान तेजस्वी द्वितीय स्थान कृष्णा तृतीय स्थान तनुज ने प्राप्त किया । डिस्पोजल गेम में प्रथम स्थान मुस्कान द्वितीय स्थान धार्मिक ने प्राप्त किया ।
पुरस्कार वितरित करते हुए वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका रूपाली बहन ने सभी विद्यार्थियों को कहा यह कैंप का समापन नहीं है यहां प्रति रविवार विद्यार्थियों के लिए सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक विशेष क्लास रहेगी जिसमें आप सभी को आना है