भिलाई के इस शो रूम पर चला नगर निगम का बुलडोजर

भिलाई के इस शो रूम पर चला नगर निगम का बुलडोजर

भिलाई। शनिवार को दुर्ग कलेक्टर के निर्देश पर भिलाई नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने सुपेला स्थित महिंद्रा शो-रूम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम की टीम ने शो-रूम के सामने गार्ड रूम और लोहे की ग्रिल को तोड़ दिया और फिर वहां से चली गई। 

ज्ञात हो कि 15 दिन पहले दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला का औचक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान उन्हें शिकायत मिली थी कि अस्पताल के बगल में स्थित महिंद्रा शो-रूम के बिल्डिंग ओनर ने अस्पताल और सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा कर पार्किंग और अन्य निर्माण कार्य किए हैं। कलेक्टर ने उसी समय निगम कमिश्नर को निर्देश दिया था कि वे बिल्डिंग की आवंटित जमीन की नापजोख करें और अतिक्रमण किए गए हिस्से को हटवाएं। इसके बाद, निगम के आरआई और पटवारी नापजोख करने पहुंचे, लेकिन इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया।

  निगम की टीम शनिवार दोपहर को तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। बेदखली कार्रवाई के दौरान शासकीय राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू, सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, चंदन निर्मलकर, राजस्व निरीक्षक शशांक शेखर, तोड़फोड़ अधिकारी हरिओम गुप्ता, सुपरवाइजर इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, नंदू सिन्हा, राजेश गुप्ता, तोसेंद्र साहू, राजेंद्र सिंह, हेमलाल यादव, मंगल जांगड़े, और विष्णु सोनी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।