इस पुलिस कर्मी को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा

इस पुलिस कर्मी को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा

कोरबा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने सहायक उपनिरीक्षक (ASI) मनोज मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है. ASI के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है.

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के केसला निवासी पंचराम चौहान ने एसीबी से रिश्वतखोरी की यह लिखित शिकायत की थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुछ दिन पहले हरदीबाजार थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ( ASI) मनोज मिश्रा उसके केसला गांव स्थित घर पर आया था और बोला कि तुम्हारी बोलेरो गाड़ी से डीजल चोरी का कार्य होता है। गाड़ी को थाने ले चलो जिस पर वह गाड़ी को लेकर थाने के लिए निकला था. तभी रास्ते में ASI ने वाहन को कार्रवाई से बचाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की. शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आज 10 हजार रुपये की पहली किस्त लेते ही एएसआई मनोज मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ लिया.