भिलाई शहर में केबल तारों का मायाजाल, 2 दिनों से बीच सड़क पर लटका है तार, कभी भी घट सकती थी बड़ी दुर्घटना, सुपेला पुलिस की तत्परता से बची लोगों की जान

सुपेला थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही स्टाफ को भेजा मौके पर

भिलाई शहर में केबल तारों का मायाजाल, 2 दिनों से बीच सड़क पर लटका है तार, कभी भी घट सकती थी बड़ी दुर्घटना, सुपेला पुलिस की तत्परता से बची लोगों की जान

भिलाई। भिलाई शहर में चारों केबल रातों का मायाजाल बिछा हुआ है। आंधी तूफान और DJ वालों के कारण कई जगह पर तारें टूटकर लटक जाते है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना में किसी की भी जान जा सकती है। सूचना पर पहुंचे पुलिस को देख लोगों ने राहत की सास ली।

23 अप्रैल को तेज आंधी तूफान और DJ वालों के कारण रावणभाठा सुपेला गुप्ता मेडिकल के पास तार टूटकर बीच सड़क पर लटक गया है। सड़क से आने जाने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा कि यह बिजली का तार है या केबल का। आसपास के लोगों ने किसी तरह लटकते हुए तार पर एक बोरा बांधकर रखा है ताकि सड़क हादसे में किसी की जान न जाए। वहीं इस बात की सूचना सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा को दी गई तो मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपने स्टाफ को मौके पर भेजा। सुपेला थाना का स्टाफ जब मौके पर पहुंचे तो पता चला की बीच सड़क पर लटकने वाला केबल jio कंपनी का है। इस प्रकार सुपेला TI की तत्परता से कई लोगों की जान बच गई।