डबल पैसा कमाने का लालच देकर ऐप के जरिए 20 लाख की ठगी, बिहार से आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के थाना चलगली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में मुख्य आरोपी मो. फिरोज आलम को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्रामीणों को एन्टाफोगास्टा नामक फर्जी ऐप के माध्यम से पैसा डबल करने का लालच देकर ठगी की थी। आरोपी पर धारा 318(4), 319(2) बीएनएस एवं 66(D) IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
20 लाख से ज्यादा की ठगी:
जांच में सामने आया कि मार्च 2024 से सितंबर 2024 के बीच इस ऐप के माध्यम से चलगली क्षेत्र के ग्रामीणों से कुल ₹20,81,827 की ठगी की गई। ग्रामीणों ने बताया कि ऐप के प्रमोटर व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए निवेश का झांसा देते थे और मोटा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाते थे।
फर्जी फर्म के जरिए खोला गया बैंक खाता:
आरोपी मो. फिरोज आलम ने "गोल्डन एग्रो इंडिया" नाम से फर्जी फर्म बनाकर केनरा बैंक में खाता खोला और उसी खाते में ठगी का पैसा जमा करवाया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।
साइबर सेल की मदद से ट्रैक कर हुई गिरफ्तारी:
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बी.एल. भारद्वाज और उनकी टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को मुजफ्फरपुर, बिहार से गिरफ्तार किया।
साथी आरोपी अभी फरार:
ठगी में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आरोपी के बैंक खातों की जांच में लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ठगी का नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:
पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी चलगली इं. बी.एल. भारद्वाज, आरक्षक संजय जायसवाल, राजकिशोर पैकरा और राजकुमार मरकाम की अहम भूमिका रही।