साइबर ठगों को बैंक खाता देकर लेनदेन में मदद करने वाला म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार

रामानुजगंज (बलरामपुर)। साइबर ठगी के नेटवर्क को आर्थिक सहायता देने वाले म्यूल अकाउंट धारकों पर जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना रामानुजगंज पुलिस ने एक खाता धारक जसनाथ मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी पर धारा 406, 411, 413, 414, 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
5,000 रुपये महीने का लालच देकर खोला खाता
जांच में सामने आया कि आरोपी जसनाथ मिंज, उम्र 32 वर्ष, निवासी आरागाही, थाना रामानुजगंज, को साइबर ठग गिरोह ने हर माह ₹5000 देने का झांसा दिया था। इसके बदले उससे कहा गया कि वह अपने नाम से बैंक खाता खोलकर गिरोह को सौंप दे। लालच में आकर आरोपी ने केनरा बैंक में एक खाता खुलवाया और उसे ठग गिरोह को सौंप दिया, जिससे अवैध लेनदेन किए जाने लगे।
₹3.90 लाख का लेनदेन:
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी के खाते में कुल ₹3,90,639 का संदेहास्पद लेनदेन हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में यह बात कबूल की कि उसने अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से यह कार्य किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर की गई। आरोपी को 19 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा और प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी की विशेष भूमिका रही।