दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुए अंधे कत्ल का खुलासा: चाय पीने के लिए पैसे मांगने पर की थी हत्या, दो नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुए अंधे कत्ल का खुलासा: चाय पीने के लिए पैसे मांगने पर की थी हत्या, दो नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

दुर्ग। रेलवे स्टेशन के पास हुई एक रहस्यमय हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। महज़ कुछ पैसों के विवाद ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली। थाना मोहन नगर पुलिस ने 48 घंटे की लगातार जांच के बाद दो आरोपियों और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।  

मामला 20-21 अक्टूबर की दरम्यानी रात का है, जब करीब 2:30 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। शव मिलने की सूचना पर थाना मोहन नगर में मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 566/2025 धारा 103(1), 311, 3(5), 111(3)(ख) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।  पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान रेलवे स्टेशन और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज से कुछ संदिग्ध युवक नजर आए, जिनकी पहचान सिकोला भाठा और सिकोला बस्ती के होने की पुष्टि हुई।  इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। 20 अक्टूबर की रात सभी आरोपी चाय पीने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। पैसे न होने के कारण उन्होंने स्टेशन माल गोदाम के पास बैठे एक अज्ञात व्यक्ति से पैसे मांगे। जब उस व्यक्ति ने विरोध किया, तो उन्होंने जबरन तलाशी लेने की कोशिश की। इस दौरान हाथापाई हुई और अपचारी बालक के पास रखे चाकू से उस व्यक्ति पर गर्दन, पेट और सीने पर वार कर दिया गया। हमले के बाद आरोपी वहां से भाग निकले।  पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि दोनों अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।  मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पहचान स्थापित करने के प्रयास कर रही है।  इस पूरे मामले में थाना मोहन नगर और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई ने अहम भूमिका निभाई।  

गिरफ्तार आरोपी:  

  1. मोहित साहू उर्फ डिवाइन उर्फ दादू, उम्र 19 वर्ष, निवासी सिकोला भाठा, मोहन नगर
  2. सावन नेताम, उम्र 20 वर्ष, निवासी बाम्बे आवास, उरला, मोहन नगर
  3.  दो अपचारी बालक